हमारे बारे में

धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष संबंधित जानकारियों से आज इंटरनेट की दुनिया भरी पड़ी है। ऐसे में पाठकों के मन में संशय रहता है कि उनमें से सही और शास्त्रोक्त जानकारी कहां मिलेगी। इसी भ्रम में वह यहां-वहां की तमाम वेबसाइट खंगालता रहता है और फिर उलझन में रहता है। पाठकों के इसी भ्रम को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं धर्म-अध्यात्म, ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, राशि रत्न, रुद्राक्ष, तंत्र-मंत्र-यंत्र से जुड़ी सटीक और सही जानकारियों का खजाना। अपनी वेबसाइट www.thevedictree.com पर हम आपको उपलब्ध करवाएंगे संबंधित विषयों से जुड़ी शास्त्रोक्त जानकारियां। इसमें कहीं भी हमारा व्यक्तिगत विमर्श नहीं होगा, बल्कि सभी जानकारियां आपको वही उपलब्ध करवाई जाएंगी, जो शास्त्रों में लिखी हुई हैं।

गुरु के उच्च आदर्शों का पालन

आचार्य गजेंद्र शर्मा अपने गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के उच्च आदर्शों का स्वयं भी पालन करते हैं। गुरु से प्राप्त ज्ञान को जीवन में आत्मसात करते हुए सेवा कार्यों में रत रहते हैं।

वेदांग अलंकरण

25-26 मई 2024 को इंदौर में मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान द्वारा आयोजित वेदांग ज्योतिष महोत्सव में दो पुरस्कार प्राप्त हुए। एक पुरस्कार ज्योतिष के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए वेदांग सम्मान और दूसरा पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान। इस प्रतिष्ठित समारोह में देश-विदेश के ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के जानकार शामिल हुए थे।

    संपर्क करें

    ज्योतिषी के संपर्क पृष्ठ पर दिए गए नंबर पर कॉल करके उनसे जुड़ें।

    अक्षर योद्धा सम्मान

    10 सितंबर 2023 को इंदौर में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए आचार्य गजेंद्र शर्मा को अक्षर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में मध्य प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित पत्रकारों का सम्मान किया गया।

    पुस्तक का लेखन

    पेशे से पत्रकार होने के कारण आचार्य गजेंद्र की हिंदी और शब्दों पर अच्छी पकड़ है। इसका लाभ इन्हें पुस्तक लेखन में भी मिला। आचार्य ने “मदनसार का रहस्य” नाम से एक पुस्तक का लेखन किया है जिसमें शिव-सती और कामदेव को लेकर रहस्यमयी घटनाओं का सुंदर वर्णन किया गया है। इस पुस्तक के मूल में शिव महापुराण में संदर्भित घटनाएं हैं जिन्हें नए परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करने का सफलतम प्रयास किया गया है।

    विशेष आमंत्रित सदस्य

    आचार्य गजेंद्र शर्मा को वर्ष 2022 में भारत का अपना नेशनल कैलेंडर सिस्टम लागू करने से संबंधित कांफ्रेंस में विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा चुका है। इसमें देश के ख्यात विद्वानों के समक्ष भारतीय कैलेंडर लागू करने पर विमर्श में हिस्सा लेकर अपनी बात रखने का अवसर मिला। उज्जैन में आयोजित इस दो दिवसीय कांफ्रेंस के अंतर्गत डोंगला स्थित वेधशाला में खगोलीय उपकरणों का अवलोकन भी किया।

    यूट्यूब का सिल्वर प्ले बटन

    आचार्य गजेंद्र शर्मा वर्ष 2017 से अपना यूट्यूब चैनल www.youtube.com/vedictree भी चला रहे हैं, जिस पर ढाई लाख से अधिक नियमित सबस्क्राइबर हैं। इस उपलब्धि पर यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन भी प्राप्त हो चुका है। चैनल के सबस्क्राइबर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

    योग के पथ पर

    आचार्य गजेंद्र शर्मा प्राचीन भारतीय योग पद्धति को भी जीवन में आत्मसात किए हुए हैं। योग का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद योग से रहें निरोग का संदेश भी जनमानस तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

    पत्रकारिता का अनुभव

    आचार्य गजेंद्र शर्मा मूलत: पत्रकार हैं और विभिन्न विषयों पर लेखन करने में सिद्धहस्त हैं। लगभग 25 वर्षों से देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम करने का अनुभव है और वर्तमान में भी मध्य प्रदेश से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पत्र में कार्यरत हैं।