अपने जन्म के मूलांक से जानिए किस साल में खुलेगी किस्मत

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की के सपने देखता है। वह जल्द से जल्द समस्त प्रकार की भौतिक सुख-सुविधाएं पा लेना चाहता है। इसके लिए वह कठिन परिश्रम भी करता है, लेकिन सभी लोगों के सपने सच नहीं हो पाते। कुछ को जरा सी मेहनत में बहुत कुछ हासिल हो जाता है, लेकिन कुछ लोग जीवनभर परेशानी में गुजार देते हैं। कई लोग सही समय पर काम शुरू नहीं कर पाते इसलिए भी परेशानियों में घिरे रहते हैं। यदि अंक शास्त्र पर भरोसा करते हैं तो इसमें भाग्य कब उदय होगा इसका सही-सही समय निकाला जा सकता है। अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर जाना जा सकता है कि आपका भाग्योदय किस उम्र में होगा।

अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक मूलांक होते हैं। अपनी जन्म तारीख के आधार पर मूलांक तय होता है। जैसे यदि आपकी जन्म तारीख महीने की 1 से 9 के बीच है तो वही आपका मूलांक होगा। यदि आपकी जन्म तारीख महीने की 10 से 31 तारीख के बीच है तो इन दो अंकों को जोड़ लें, वही आपका मूलांक होगा।

जैसे यदि आपकी जन्म तारीख 11 है तो 1 और 1 जुड़कर 2 अंक आएगा तो आपका मूलांक 2 होगा।

1, 10, 19, 28 का मूलांक 1

2, 11, 20, 29 का मूलांक 2

3, 12. 21, 30 का मूलांक 3

4, 13, 22, 31 का मूलांक 4

5, 14, 23 का मूलांक 5

6, 15, 24 का मूलांक 6

7, 16, 25 का मूलांक 7

8, 17, 26 का मूलांक 8

9, 18, 27 का मूलांक 9

किस उम्र में होगा भाग्योदय

मूलांक 1 का भाग्योदय 22वें वर्ष में

मूलांक 2 का भाग्योदय 24वें वर्ष में

मूलांक 3 का भाग्योदय 32वें वर्ष में

मूलांक 4 का भाग्योदय 36 और 42वें वर्ष में

मूलांक 5 का भाग्योदय 32वें वर्ष में

मूलांक 6 का भाग्योदय 25वें वर्ष में

मूलांक 7 का भाग्योदय 38 और 44वें वर्ष में

मूलांक 8 का भाग्योदय 36 और 42वें वर्ष में

मूलांक 9 का भाग्योदय 28वें वर्ष में

Leave a Reply