अष्टमी, नवमी पूजन कब करें, दशहरा कब मनाएं

आश्विन मास की शारदीय नवरात्रि में इस बार चतुर्थी तिथि में वृद्धि के कारण आम जनमानस में अष्टमी-नवमी पूजन को लेकर भारी भ्रम बना हुआ है। अष्टमी-नवमी ऐसे दिन होते हैं जब घरों में कुलदेवी का पूजन किया जाता है। इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन होने के कारण आगे की दो तिथियां संयुक्त हो गई हैं। इस लेख में आपको सटीक और सही शास्त्र सम्मत जानकारी दी जा रही है। पढ़ें और लाभ लें तथा इसे आगे भी प्रसारित करना न भूलें।

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर 2024 आश्विन शुक्ल नवमी तक रहेंगे। अब इस बार सबसे ज्यादा भ्रम की स्थिति अष्टमी और नवमी पूजन को लेकर है। कई लोग 10 अक्टूबर को अष्टमी पूजन कर रहे हैं तो कई लोग 11 अक्टूबर को अष्टमी पूजन करेंगे।

पंचांगों के अनुसार 10 अक्टूबर को अष्टमी तिथि दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों में सप्तमी युक्त अष्टमी तिथि में कुलदेवी पूजन निषेध बताया गया है। इसलिए 10 अक्टूबर को कुलदेवी पूजन नहीं किया जाएगा। इस दिन भद्रा भी रहेगी।

11 अक्टूबर को सूर्योदय के समय अष्टमी तिथि रहेगी और दोपहर 12:06 से नवमी लग जाएगी। इसलिए कुलदेवी का पूजन नवमी युक्त अष्टमी तिथि में 11 अक्टूबर को ही करें। नवमी युक्त अष्टमी तिथि में कुलदेवी का पूजन करना सर्वसुखदायक और श्रेष्ठ रहेगा।

अब यहां प्रश्न यह उठता है कि अनेक लोग सायंकाल में नवमी पूजन करते हैं। तो उनके लिए उत्तर यह है कि जो लोग सायंकाल में नवमी पूजन करते हैं वे 11 अक्टूबर को ही सायंकाल में नवमी पूजन कर लें। जो लोग प्रात:काल में नवमी पूजन करते हैं वे 12 अक्टूबर को प्रात: नवमी का कुलदेवी पूजन करें और कन्या भोजन, हवन, नवरात्रि पूजन आदि 12 अक्टूबर को प्रात: ही करें।

दशहरा कब
12 अक्टूबर को नवमी तिथि प्रात: 10:57 बजे तक रहेगी। इसके बाद दशमी लग जाएगी। इसलिए दशहरा विजयादशमी 12 अक्टूबर
को ही मनाया जाएगा।

प्रमुख तारीखें
11 अक्टूबर शुक्रवार- अष्टमी पूजन, सायंकाल नवमी पूजन
12 अक्टूबर शनिवार- प्रात:काल नवमी पूजन, कन्या पूजन, हवन आदि और सायंकाल में दशहरा

तिथि कब तक
11 अक्टूबर- अष्टमी दोपहर 12:06 बजे तक, पश्चात नवमी
12 अक्टूबर- नवमी प्रात: 10:57 बजे तक, पश्चात दशमी

यह समस्त जानकारी पंचांगों को शास्त्रों के आधार पर है। अत: किसी भी प्रकार का भ्रम न रखें।