पं. गजेंद्र शर्मा
ज्योतिषाचार्य
.
मोटापे को चाहे लाइफ स्टाइल से जुड़ा मान लें या अनियंत्रित खानपान की आदत के कारण होना, मोटापा जब भी आता है अपने साथ अनेक रोग लेकर आता है। मोटापे के कारण डायबिटीज, बीपी, कोलेस्ट्राल की समस्या होने लगती है जो जानलेवा भी हो सकती है। आजकल जिस तरह ये रोग बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए लोग अब अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक हुए हैं और मोटापे से छुटकारा पाने के प्रयास भी कर रहे हैं, इसके लिए वे जिमिंग, एक्सरसाइज, योग आदि तरीके अपना रहे हैं लेकिन फिर भी अनेक लोग अपना वजन अधिक कम नहीं कर पा रहे हैं।
यदि तमाम उपाय करने के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है और मोटापा बढ़ता ही जा रहा है तो एक बार अपनी जन्मकुंडली किसी अच्छे ज्योतिषी को दिखा लें। आपके मोटापे का सबसे बड़ा कारण आपकी कुंडली में छुपा हो सकता है।
मोटापे का कारण
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मोटापे का कारक ग्रह गुरु होता है। जिस किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह अत्यंत बलवान, सशक्त, शुभ ग्रहों से युक्त होता है, उसके साथ मोटापे की समस्या होती है। गुरु का सीधा आधिपत्य शरीर में चर्बी और खानपान की आदतों पर होता है। गुरु के मजबूत होने पर मनुष्य खानपान का शौकीन होता है और वह अच्छा बुरा सोचे बिना खाए चला जाता है। इससे मोटापा और चर्बी बढ़ती है। यदि गुरु अत्यंत खराब अवस्था में होता है तो मनुष्य की खानपान की आदतें बहुत अनियंत्रित और बिगड़ जाती है, इस कारण मोटापा भी बढ़ता जाता है।
मोटापे का दूसरा कारण चंद्र का दूषित होना भी है। चंद्र शरीर में जल तत्व को नियंत्रित करता है। अत्यधिक जल का सेवन करने वाला मनुष्य कभी मोटा नहीं होता यह बात मेडिकल साइंस भी कहता है लेकिन जिस जातक का चंद्र खराब होता है वह जल कम पीता है और खाता अधिक है। इसलिए मोटापा बढ़ता जाता है।
दुबला करने वाले ग्रह
मोटापे के विपरीत मनुष्य को दुबला करने वाले जिम्मेदार ग्रह मंगल और शनि हैं। जिस जातक का शनि अत्यंत मजबूत होता है वह स्लिम शरीर का मालिक होता है। ऐसा व्यक्ति हमेशा फिट और दुबला बना रहता है। उस पर कभी मोटापा नहीं चढ़ता। मंगल भी शरीर में रक्त का कारक ग्रह है। यदि मंगल ठीक है तो मनुष्य के शरीर में रक्त भी ठीक रहेगा और शुद्ध रक्त से कभी मोटापा नहीं होता।
मोटापा कम करने के उपाय
यदि मोटापा बढ़ता जा रहा है तो उसे नियंत्रित या कम करने के लिए ये उपाय आपको करने चाहिए। इसके लिए बृहस्पति यानी गुरु ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए।
1. एक पीला धागा अपनी दाहिनी कलाई और दाहिने पैर में बांधकर रखें।
2. सोने या पीतल का छल्ला दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करें।
3. सोने की अंगूठी में सवा पांच कैरेट का पीला पुखराज धारण करें।
4. बृहस्पति यंत्र को घर में रखकर नित्य दर्शन पूजन करने से मोटापा कम होगा।
5. हल्दी की सात गांठ लेकर इन्हें प्रत्येक गुरुवार को केले के पेड़ की जड़ के नीचे दबा दें। ऐसा सात गुरुवार करें।