धनतेरस पर लाल किताब के ये टोटके कर देंगे मालामाल


पं. गजेंद्र शर्मा
ज्योतिषाचार्य

.
पैसा कमाना हर व्यक्ति चाहता है, अमीर होना और अपने परिवार को सारी सुख-सुविधाएं देना हर व्यक्ति चाहता है। पैसा कमाने के लिए लोग दिन-रात दौड़धूप भी करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते। मेहनत के बाद भी परिणाम आपके पक्ष में नहीं आता तो इसमें आपकी सहायता कर सकते हैं लाल किताब के टोटके। लाल किताब में दिए गए उपाय ऐसे सटीक होते हैं जो आपकी सारी समस्याओं को चुटकी में दूर कर सकते हैं। यदि आप भी मालामाल होना चाहते हैं तो धनतेरस 29 अक्टूबर को आ रही है, इस दिन लाल किताब के कुछ टोटके आजमाएं और भर लीजिए अपने धन के भंडार।

ये हैं वो चमत्कारी टोटके
1. धनतेरस के दिन सुबह ठीक नौ बजे किसी नदी या कुएं-बावड़ी में अखरोट और नारियल डाल आएं। इससे पैसों की आवक बढ़ने लगेगी और आपके सारे अभाव दूर हो जाएंगे।

2. धनतेरस के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं। पक्षियों को दाना डालें, गाय को हरा चारा खिलाएं। इससे आपके धन आने की सारी रुकावटें समाप्त हो जाएंगी।

3. धनतेरस के दिन चांदी का चौकोर टुकड़ा और चांदी की ठोस गोली लेकर इस पर केसर की बिंदी लगाकर तिजोरी में रखें।

4. कागज का लाल चौकोर टुकड़ा पर्स में रखने से जेब हमेशा भरी रहेगी। यदि कर्ज है तो लाल कागज का तिकोना टुकड़ा धनतेरस के दिन अपने पर्स में रखें।

5. एक कांच की बोतल में शहद भरें। एक भोजपत्र पर केसर की स्याही और अनार की कलम से श्रीं लिखें और इसकी आठ तह करके शहद भरी बोतल में डालें। इस बोतल को अच्छे से बंद करके किसी निर्जन स्थान में धनतेरस की रात्रि में जाकर चुपचाप जमीन में गाढ़ दें। शीघ्र ही धन की आवक बढ़ने लगेगी।

6. सात लाल कौड़ी, सात गोमती चक्र लेकर इन पर केसर की बिंदी लगाएं। धनतेरस की रात्रि में पूजन कर तिजोरी में रखें।

7. धनतेरस की रात्रि में अंधेरे कमरे में बैठकर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र के सामने घी का दीपक लगाएं और उनकी आराधना करें। सिंदूर का तिलक करें। जिस कामना से तिलक करेंगे वह शीघ्र पूरी होगी।

8. धनतेरस के दिन दोपहर ठीक 12 बजे मीठी रोटी बनाकर चींटीयों के बिल के पास रखें। जैसे-जैसे चीटियां वो रोटियां खाएंगी, आपकी धन की समस्या भी खत्म होती जाएगी।

9. धनतेरस की रात्रि में पीपल के पेड़ के नीचे आटे से बनाकर पांच दीपक लगाएं और लक्ष्मी सूक्त का पांच बार पाठ करें।

10. धनतेरस के दिन एक लाल कपड़े में लाल मसूर की दाल बांधें। पोटली का मुख मौली से बांध दें और इसे रात्रि में किसी चौराहे पर रख आएं।