बुध ने बदली राशि, व्यापार में होगा खूब लाभ


पं. गजेंद्र शर्मा
ज्योतिषाचार्य

.
व्यापार व्यवसाय के प्रतिनिधि ग्रह बुध ने 29 अक्टूबर 2024 की रात में 10 बजकर 39 मिनट पर अपनी राशि बदली है। बुध तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में पहुंच गया है। बुध के मंगल की राशि में गोचर करने से व्यापारी वर्ग पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है। चूंकि मंगल धन का ग्रह है और बुध व्यापार का तो इस गोचर का लाभ व्यापारी वर्ग को अधिक मिलने वाला है। इस गोचर के दौरान व्यापारी वर्ग का काम शानदार तरीके से चलेगा। बिजनेस में अपेक्षा से अधिक लाभ होगा और नए कामकाज भी प्रारंभ करेंगे। राशियों पर भी इसका विशिष्ट प्रभाव पड़ने वाला है। बुध के वृश्चिक राशि में शुक्र के साथ संयोग होने से लक्ष्मीनारायण योग बन रहा है जो धन प्रदायक है।

आइए जानते हैं सभी राशियों पर प्रभाव
मेष : अष्टम भाव में बुध का गोचर होने के कारण यहां आपके खर्च में कमी आने वाली है, हालांकि आपको नए कामकाज प्रारंभ करने में सतर्कता रखनी होगी। अनावश्यक और बिना सोचे-समझे निवेश करना भारी पड़ सकता है।

वृषभ : बुध का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा। साझेदारी में व्यापार खूब फलेगा। धन की प्राप्ति होगी। कर्ज मुक्ति होगी। आर्थिक संकट दूर होगा। जीवनसाथी की ओर से कामकाज में पूरा सहयोग मिलने वाला है।

मिथुन : छठे भाव में बुध आने से आप विवेकपूर्ण तरीके से निर्णय लेकर अपने विरोधियों को परास्त करने में सफल होंगे। धन आएगा, पुराना कर्ज चुकाने की स्थिति में आ जाएंगे। संपत्ति का निर्माण करेंगे। नए काम शुरू करें लाभ होगा।

कर्क : पंचम का बुध आपको नए काम की ओर प्रेरित करेगा। इसमें आपका कोई करीबी व्यक्ति सहयोग करेगा। हालांकि आपको स्थिर निर्णय लेना होगा। बार-बार निर्णय बदलेंगे तो लाभ की बजाय हानि भी हो सकती है।

सिंह : चतुर्थ का बुध धन लाभ भरपूर करवाने वाला है। कर्ज मुक्ति होगी, आर्थिक संकट दूर होगा। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे और नए कामकाज भी प्रारंभ करेंगे। माता की ओर से धन मिलने वाला है। संपत्ति सुख प्राप्त होगा।

कन्या : तृतीय का बुध संकेत दे रहा है कि नए काम प्रारंभ तो कर सकते हैं किंतु भाई-बहनों के साथ मिलकर शुरू न करें। स्वतंत्र रूप से प्रारंभ करेंगे तो ही लाभ होगा। संपत्ति संबंधी कार्यों का सही निर्णय सही समय पर ले पाएंगे।

तुला : द्वितीय धन भाव का बुध आपको लिए शुभ है, किंतु खर्च की अधिकता भी रहेगी। अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। व्यापार में किसी कम जान पहचान वाले व्यक्ति को जोड़ना हानिप्रद हो सकता है। इसलिए सतर्क रहें।

वृश्चिक : इसी राशि में बुध आ रहा है जो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। बुध के गोचर के दौरान आप जो काम प्रारंभ करना चाहते हैं वे सफलतापूर्व शुरू हो कर सकेंगे। साझेदारी के काम भी फलीभूत होंगे। पैसा आएगा। कर्ज चुकाएंगे।

धनु : द्वादश का बुध लाभ तो देगा किंतु अचानक बड़ा झटका भी दे सकता है। कोर्ट-कचहरी के निर्णय आपके विरूद्ध आ सकते हैं। धन खर्च भी अधिक होगा। किसी नए व्यक्ति को अपने बिजनेस से न जोड़े, नुकसान हो सकता है।

मकर : लाभ भाव का बुध व्यापार में बड़ी सफलता देने का संकेत दे रहा है। यदि पूर्व से कोई योजना तैयार कर रखी है तो उसे धरातल पर उतारने का प्रयास करें। प्रिय व्यक्ति का साथ मिलने से कामकाज श्रेष्ठता हासिल करेगा।

कुंभ : बुध का गोचर दशम में होगा जो संकेत दे रहा है कि वर्तमान काम के साथ-साथ आप दूसरे अन्य काम भी शुरू करेंगे। हालांकि बड़े व्यापार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। महिला मित्रों के साथ मिलकर काम करेंगे।

मीन : भाग्य भाव का बुध आपको प्रबल सुख प्रदान करने वाला है। कामकाज के लिहाज से तो यह गोचर श्रेष्ठ रहेगा ही, आर्थिक लाभ भी होंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। कर्ज मुक्ति होगी। वर्तमान व्यापार से उत्तम लाभ मिलेगा।