पं. गजेंद्र शर्मा
ज्योतिषाचार्य
.
धन त्रयोदशी की रात्रि को धन की वर्षा करवाने वाली रात्रि कहा गया है। यह रात्रि भी दीपावली की रात्रि की तरह सिद्ध रात होती है। तांत्रिक लोग कार्तिक अमावस्या से पूर्व कार्तिक त्रयोदशी की रात में भी अनेक तांत्रिक क्रियाएं करते हैं। इनमें से कई क्रियाएं ऐसी होती हैं जो आमजन भी अपने घर में कर सकते हैं। उनसे हानि कुछ नहीं होती बल्कि धन लाभ ही होता है। ये सारे उपाय और टोटके तंत्र शास्त्रों में वणित हैं। इस धन तेरस 29 अक्टूबर को आप इन्हें आजमाकर अपने घर में धन की वर्षा कर सकते हैं।
1. धनतेरस पर प्रदोषकाल में कुबेर का पूजन करें। इसके बाद मिट्टी के 13 चौकोर दीपक लगाएं। इन दीपों में एक-एक सफेद कौड़ी डालें और सरसों का तेल भरकर प्रज्वलित करें। जब दीपक पूर्ण हो जाए तो इन कौड़ियों को निकालकर आधी रात के बाद घर के उत्तरी भाग में दबा दें। इससे आपको धन लाभ होने लगेगा और पैसों की बचत भी होने लगेगी।
2. धनतेरस के दिन मिट्टी के 13 दीपक लेकर इनका विधिवत पूजन करें। इन दीपकों में एक-एक केसर का धागा डालें। कुबेर देवता से प्रसन्न होने की प्रार्थना करें और इन्हें अपने घर के चारों ओर चारों दिशाओं में रख दें।
3. धनतेरस की मध्यरात्रि में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं। इस पर कुबेर यंत्र स्थापित करें। इसे गंगाजल से स्नान करवाकर केसर की नौ बिंदियां लगाएं। पूजन में केसर रंगे चावल का प्रयोग करें। श्रीसूक्त का पाठ करें और फिर इस यंत्र को उसी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। धन की वृद्धि होगी। ध्यान रहे यह पूरी पूजा उत्तरमुखी बैठकर करना चाहिए। बैठने के लिए लाल कंबल के आसन का प्रयोग करें।
4. धनतेरस से पूर्व पेड़ देख आएं जिस पर उल्लू बैठता हो। फिर धनतेरस की रात्रि में उस पेड़ की एक टहनी तोड़कर ले आएं। उस टहनी का पूजन कर तिजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है। जो धन पास में होता है वह बढ़ने लगता है।
5. धनतेरस के दिन एक पीतल का कलश खरीदें। इसमें जल भरकर एक चौकी पर स्थापित करें। इस पर केसर-चंदन से स्वस्तिक बनाएं और इस पर श्रीं लिखें। कलश के मुख पर मौली बांधें। इसके ऊपर एक मिट्टी का दीपक रखकर प्रज्वलित करें। दीपक प्रदोष काल से लेकर रात्रि में 3.30 बजे तक जलना चाहिए। इससे धन का संकट दूर हो जाता है।
यह भी पढ़ें-
अंधेरी रात में इन जगहों पर लगाएं दीपक, कुबेर बरसाएंगे धन
धनतेरस : 29 अक्टूबर के पूजन मुहूर्त, विधि और योग
धनतेरस पर लाल किताब के ये टोटके कर देंगे मालामाल
धन की तंगी है, लाल किताब के ये टोटके आजमाकर देखिए
दीपावली पूजन मुहूर्त, गुरुवार 31 अक्टूबर 2024