मंगलवार को करें यह काम, खुल जाएगी किस्मत


गजेंद्र शर्मा
ज्योतिषाचार्य

.
यदि आप संकटों से घिरे हुए हैं, जी-जान से मेहनत करने के बाद भी धन नहीं आ रहा है, कर्ज में डूबते जा रहे हैं, रोग आपको या आपके परिवार को घेरे हुए है, बार-बार दुर्घटना हो रही है तो मंगलवार के दिन आपको ये उपाय अवश्य करने चाहिए।

अष्टसिद्धि, नवनिधि के दाता हनुमानजी महाराज स्मरण करने मात्र से किसी न किसी रूप में प्रकट होकर आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य करते हैं। मंगलवार हनुमानजी का सबसे प्रिय दिन होता है, क्योंकि इसी दिन उनका जन्म हुआ था। मंगलवार को हनुमानजी से जुड़े उपाय करने से, उनकी विशेष पूजा करने से, उनके मंत्रों का जाप करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और किसी न किसी रूप में आपकी समस्या का हल प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं हनुमानजी को प्रसन्न करने के उपाय-

मंगलवार के दिन किसी ऐसे हनुमान मंदिर का चयन करें जो निर्जन स्थान में, जंगल में या शहर-गांव की सीमा से बाहर हो। ऐसे मंदिर में जाकर वहां साफ-सफाई करें। हनुमानजी को चमेली के तेल में घोलकर सिंदूर का चोला चढ़ाएं। उन्हें सुंदर लाल रंग की लंगोट पहनाएं। उत्तरीय वस्त्र पहनाएं। जनेऊ धारण करवाएं। आकर्षक श्रृंगार करें। चमेली के फूलों की माला पहनाएं। मीठे पान का बीड़ा भेंट करें। गुड़-चने का नैवेद्य लगाएं, श्रीफल अर्पित करें। फिर उसी मंदिर में बैठकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद उनसे अपने अभीष्ट कामना की पूर्ति का अनुरोध करें और फिर कर्पूर से आरती करें। आपकी सारी समस्याओं का समाधान सात दिन के अंदर हो जाएगा।

मंगलवार के दिन सिद्ध हनुमान कड़ा धारण करें। यह कड़ा पंचधातु से बना हुआ होना चाहिए। इस कड़े को हनुमानजी के चरणों में रखकर ऊं हं हनुमते नम: मंत्र की 11 माला से सिद्ध करें। मंगलवार के दिन इसे पहनने से आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे। धन, संपत्ति, सुख, सम्मान, निरोगी शरीर की प्राप्ति होती है।

मंगलवार के दिन हनुमान यंत्र की स्थापना घर में करना चाहिए। यह यंत्र पंचधातु में बना हुआ होना चाहिए। इस यंत्र को घर के पूजा स्थान में रखकर इसका नित्य दर्शन-पूजन करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं।

मंगलवार के दिन एक पानी वाला नारियल लें। इस पर सिंदूर से श्री राम लिखें। इसे आंकड़े के पत्तों में लपेटें और ऊपर से मौली से बांध दें। इस नारियल को हनुमानजी के चरणों में रखें और अपनी समस्याओं का समाधान करने की प्रार्थना करें। इसके बाद इस नारियल को ले जाकर नदी में विसर्जित कर आएं। नदी न हो तो तालाब, कुएं, बावड़ी में डाल आएं।

धनतेरस पर लाल किताब के ये टोटके कर देंगे मालामाल


पं. गजेंद्र शर्मा
ज्योतिषाचार्य

.
पैसा कमाना हर व्यक्ति चाहता है, अमीर होना और अपने परिवार को सारी सुख-सुविधाएं देना हर व्यक्ति चाहता है। पैसा कमाने के लिए लोग दिन-रात दौड़धूप भी करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते। मेहनत के बाद भी परिणाम आपके पक्ष में नहीं आता तो इसमें आपकी सहायता कर सकते हैं लाल किताब के टोटके। लाल किताब में दिए गए उपाय ऐसे सटीक होते हैं जो आपकी सारी समस्याओं को चुटकी में दूर कर सकते हैं। यदि आप भी मालामाल होना चाहते हैं तो धनतेरस 29 अक्टूबर को आ रही है, इस दिन लाल किताब के कुछ टोटके आजमाएं और भर लीजिए अपने धन के भंडार।

ये हैं वो चमत्कारी टोटके
1. धनतेरस के दिन सुबह ठीक नौ बजे किसी नदी या कुएं-बावड़ी में अखरोट और नारियल डाल आएं। इससे पैसों की आवक बढ़ने लगेगी और आपके सारे अभाव दूर हो जाएंगे।

2. धनतेरस के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं। पक्षियों को दाना डालें, गाय को हरा चारा खिलाएं। इससे आपके धन आने की सारी रुकावटें समाप्त हो जाएंगी।

3. धनतेरस के दिन चांदी का चौकोर टुकड़ा और चांदी की ठोस गोली लेकर इस पर केसर की बिंदी लगाकर तिजोरी में रखें।

4. कागज का लाल चौकोर टुकड़ा पर्स में रखने से जेब हमेशा भरी रहेगी। यदि कर्ज है तो लाल कागज का तिकोना टुकड़ा धनतेरस के दिन अपने पर्स में रखें।

5. एक कांच की बोतल में शहद भरें। एक भोजपत्र पर केसर की स्याही और अनार की कलम से श्रीं लिखें और इसकी आठ तह करके शहद भरी बोतल में डालें। इस बोतल को अच्छे से बंद करके किसी निर्जन स्थान में धनतेरस की रात्रि में जाकर चुपचाप जमीन में गाढ़ दें। शीघ्र ही धन की आवक बढ़ने लगेगी।

6. सात लाल कौड़ी, सात गोमती चक्र लेकर इन पर केसर की बिंदी लगाएं। धनतेरस की रात्रि में पूजन कर तिजोरी में रखें।

7. धनतेरस की रात्रि में अंधेरे कमरे में बैठकर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र के सामने घी का दीपक लगाएं और उनकी आराधना करें। सिंदूर का तिलक करें। जिस कामना से तिलक करेंगे वह शीघ्र पूरी होगी।

8. धनतेरस के दिन दोपहर ठीक 12 बजे मीठी रोटी बनाकर चींटीयों के बिल के पास रखें। जैसे-जैसे चीटियां वो रोटियां खाएंगी, आपकी धन की समस्या भी खत्म होती जाएगी।

9. धनतेरस की रात्रि में पीपल के पेड़ के नीचे आटे से बनाकर पांच दीपक लगाएं और लक्ष्मी सूक्त का पांच बार पाठ करें।

10. धनतेरस के दिन एक लाल कपड़े में लाल मसूर की दाल बांधें। पोटली का मुख मौली से बांध दें और इसे रात्रि में किसी चौराहे पर रख आएं।

धन की तंगी है, लाल किताब के ये टोटके आजमाकर देखिए


पं. गजेंद्र शर्मा
ज्योतिषाचार्य

.
पैसा कौन नहीं पाना चाहता। प्रत्येक व्यक्ति पैसा कमाने के लिए दिन-रात एक करता रहता है लेकिन अधिकांश लोग सफल नहीं हो पाते या जितनी जरूरत है उतना भी पैसा नहीं कमा पाते। धन की आवश्यकता तो कभी समाप्त हो ही नहीं सकती, जिसके पास जितना धन है वह उससे ज्यादा पाने की लालसा रखता है। किंतु फिर कम से कम इतना धन तो आ ही जाए कि परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें। यदि आप भी मेहनत कर करके थक चुके हैं तो आज हम आपको लाल किताब से जुड़े ऐसे ही चमत्कारिक टोटके बता रहे हैं जो आपको धन पाने में मदद करेंगे।

पहला उपाय
किसी भी मंगलवार को मिट्टी का लाल छोटा सा कलश लें। इसे लाल मसूर की दाल से पूरा भर दें। इसके ऊपर मिट्टी का ही दीया रखें। अब इस कलश को परिवार के प्रत्येक व्यक्ति से हाथ लगवाकर किसी निर्जन स्थान में गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा आएं। यह प्रयोग आपको लगातार पांच मंगलवार करना होगा। इससे आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

दूसरा उपाय
मंगलवार या शनिवार के दिन चींटियों की बांबी से थोड़ी सी मिट्टी ले आएं। इस मिट्टी को गंगाजल छिड़करकर शुद्ध कर लें। फिर इस मिट्टी से एक पीपल के पत्ते पर अष्टकोणीय सितारा बनाएं और इसके बिलकुल बीचोंबीच लाल चंदन की लकड़ी का टुकड़ा रखें। अब इसके ऊपर पीपल का दूसरा पत्ता रखकर इसे ढंक दें। इसे पूरी रात घर के पूजा स्थान में रखा रहने दें। अगले दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व जब अंधेरा रहे तब किसी चौराहे पर रख आएं। इससे आपके घर की अलक्ष्मी दूर होगी और लक्ष्मी का आगमन होगा।

तीसरा उपाय
आटे में सरसों का तेल डालकर इसकी 108 गोलियां बनाएं और इन गोलियों को किसी नदी, तालाब, कुएं आदि में मछलियों को खिला आएं। यह प्रयोग आपको लगातार 21 दिन करना होगा। इससे धन आने के मार्ग खुलेंगे।

चौथा उपाय
सफेद आंकड़े का पौधा किसी सोमवार के दिन देख आएं और मंगलवार को सुबह जल्दी उस पौधे की जड़ में थोड़ा सा जल डालकर उससे थोड़ी सी जड़ निकाल लाएं। इस जड़ को पहले साधारण जल से, फिर कच्चे दूध से, फिर साधारण जल से और फिर गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसे लाल कपड़े पर रखकर कुमकुम से पूजन करें और इसे उसी कपड़े में बांधकर पूजा स्थान में रखें। धूप-दीप नित्य करते रहें। 21 दिन में धन से जुड़े संकट दूर हो जाएंगे।

पांचवां उपाय
शनिवार के दिन एक मिट्टी के बड़े से दीये में चार बातियां लगाएं। इस चौमुखी दीये में सरसों का तेल भरकर, थोड़ी सी काली तिल डालकर किसी चौराहे पर रात के समय जला आएं। दीपक रखने के बाद इसके चारों ओर आटे से गोल घेरा बना दें। वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें। धन संकट दूर होगा। धन में वृद्धि होगी।

मंगल के क्रोध से बचना है तो हो जाएं सावधान

किसी जातक की जन्मकुंडली में जब मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें घर में होता है तो वह कुंडली मंगलीक होती है और इसे मंगल दोष कहा जाता है। मंगल दोष हमेशा अशुभ ही नहीं होता, कुछ ग्रह स्थितियों में यह शुभ भी होता है। अलग-अलग घरों में मंगल के होने से अलग-अलग प्रकार के परिणाम जातक को प्राप्त होते हैं। मंगल दोष से पीड़ित व्यक्ति अक्सर हिंसक, क्रोधी, लालची, दूसरों का धन लूटने वाला होता है। मंगलीक लोगों को मंगल के क्रोध से अक्सर जूझना पड़ता है। इस दोष को दूर करने के लिए लाल किताब में अनेक चमत्कारिक टोटके बताए गए हैं।

मंगल दोष से बचने के लाल किताब के टोटके

– यदि आपकी कुंडली में मंगलदोष है तो जीवन में हमेशा सदाचार का पालन करें। झूठ न बोलें। झूठ बोलकर किसी से धन न लें।
– किसी नि:संतान व्यक्ति से कोई संपत्ति, वाहन या अन्य वस्तुएं न खरीदें। यह आपके मंगल को और अमंगल कर देगा।
– यदि आप मंगलीक हैं तो किसी साधु या फकीर से भूलकर भी कोई धागा, डोरा या ताबीज न लें।
– ध्यान रहे आपके मित्रों की सूची में कोई नि:संतान, काने, अपंग या गंजे व्यक्ति न हों।
– मंगल दोष से प्रभावित व्यक्ति को अपने घर में या अपने पास हाथी दांत से बनी कोई वस्तु रखनी चाहिए।
– मंगल दोष है तो घर में कोई भी हथियार न रखें। जंग लगे या पुराने हथियार तलवार आदि हैं तो जल में बहा दें।
– प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं।
– चांदी के कड़े में तांबे का डाल डलवाकर पहनने से मंगल दोष दूर होगा।
– चांदी की चूड़ी पर लाल रंग चढ़वाकर उसे अपनी पत्नी के हाथों में अपने हाथों से पहनाएं।
– मंगलवार के दिन पानी के तेज प्रवाह में 100 ग्राम बताशे प्रवाहित करें।
– सात मंगलवार जल में शहद और सिंदूर प्रवाहित करें।
– एक बार किसी मंगलवार को कच्ची दीवार बनाकर गिरा देने से मंगल दोष की शांति होती है।

संतान नहीं हो रही है, निराश न हों, ये उपाय करके देखिए

सुखी दांपत्य जीवन का आधार और सफलता उत्तम संतान की प्राप्ति है। विवाह के लंबे समय बाद भी जब संतान नहीं हो पाती तो पति-पत्नी के रिश्तों में भी कई बार खटास आने लगती है और उन्हें परिवार और समाज के ताने सुनने पड़ते हैं। संतान की प्राप्ति के लिए लाल किताब में अनेक उपाय बताए गए हैं और लाल किताब के टोटके बिलकुल सटीक निशाने पर जाकर बैठते हैं और संतान सुख प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे टोटके-

– उत्तम संतान सुख के लिए दंपती को लगातार 41 दिन यह उपाय करना चाहिए। उन्हें करना यह है कि हर दिन सुबह के अपने भोजन में से गाय, कुत्ते और कौवे के लिए तीन ग्रास निकाल दें और उन्हें खिला दें। यह उपाय पति-पत्नी दोनों को करना है। इन 41 दिनों तक संसर्ग न करें। 42वें दिन संसर्ग करें तो स्त्री गर्भधारण अवश्य करेगी।

– जिस जगह पर भोजन पके उसी स्थान पर पति-पत्नी साथ बैठकर नित्य भोजन करें। इससे उन्हें शीघ्र सांसारिक सुख प्रदान होगा।

– पति-पत्नी जिस पलंग पर सोते हों उस पलंग के नीचे प्रत्येक रात तांबे के एक लोटे में जल भरकर रख दें। सुबह उठकर उस जल को ऐसे स्थान पर चढ़ा दें जहां किसी का पैर उसपर न पड़े। इसे किसी बगीचे में भी डाल सकते हैं। ऐसा लगातार 41 दिन करें। इससे पारिवारिक और सांसारिक सुख की प्राप्ति होगी।

– जिस दंपती के बच्चे की जन्म के बाद मृत्यु हो जाती हो या पैदा होते ही मर जाते हों, वे दंपती अपने बच्चे के पैदा होने की खुशी में मिठाई की जगह नमकीन बांटें।

– जिन दंपती को संतान सुख नहीं मिल पा रहा है वे किसी ऐसी कुतिया का नर बच्चा पालें जो अपने समय में अकेला ही पैदा हुआ हो। उस पिल्ले को पालने से आपके घर में भी किलकारियां गूंजेंगी।

– नि:संतान स्त्री पांच पूर्णिमा पर एक सूखा नारियल का गोला लें। उसमें छोटा सा छेद करके उसमें उबालकर ठंडा किया हुआ मीठा केसरयुक्त दूध भर दें। छेद को पुन: बंद कर दें। इसे प्रत्येक पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में रखें। अगले दिन दूध पी लें और सूखा नारियल खा लें। ऐसा पांच पूर्णिमा करने से संतान सुख की प्राप्ति होगी।

– लाजवंती के पौधे की जड़ पुष्य नक्षत्र में लाकर कमर में बांधने से बांझ स्त्री को भी संतान की प्राप्ति हो जाती है।