धन की तंगी है, लाल किताब के ये टोटके आजमाकर देखिए


पं. गजेंद्र शर्मा
ज्योतिषाचार्य

.
पैसा कौन नहीं पाना चाहता। प्रत्येक व्यक्ति पैसा कमाने के लिए दिन-रात एक करता रहता है लेकिन अधिकांश लोग सफल नहीं हो पाते या जितनी जरूरत है उतना भी पैसा नहीं कमा पाते। धन की आवश्यकता तो कभी समाप्त हो ही नहीं सकती, जिसके पास जितना धन है वह उससे ज्यादा पाने की लालसा रखता है। किंतु फिर कम से कम इतना धन तो आ ही जाए कि परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें। यदि आप भी मेहनत कर करके थक चुके हैं तो आज हम आपको लाल किताब से जुड़े ऐसे ही चमत्कारिक टोटके बता रहे हैं जो आपको धन पाने में मदद करेंगे।

पहला उपाय
किसी भी मंगलवार को मिट्टी का लाल छोटा सा कलश लें। इसे लाल मसूर की दाल से पूरा भर दें। इसके ऊपर मिट्टी का ही दीया रखें। अब इस कलश को परिवार के प्रत्येक व्यक्ति से हाथ लगवाकर किसी निर्जन स्थान में गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा आएं। यह प्रयोग आपको लगातार पांच मंगलवार करना होगा। इससे आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

दूसरा उपाय
मंगलवार या शनिवार के दिन चींटियों की बांबी से थोड़ी सी मिट्टी ले आएं। इस मिट्टी को गंगाजल छिड़करकर शुद्ध कर लें। फिर इस मिट्टी से एक पीपल के पत्ते पर अष्टकोणीय सितारा बनाएं और इसके बिलकुल बीचोंबीच लाल चंदन की लकड़ी का टुकड़ा रखें। अब इसके ऊपर पीपल का दूसरा पत्ता रखकर इसे ढंक दें। इसे पूरी रात घर के पूजा स्थान में रखा रहने दें। अगले दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व जब अंधेरा रहे तब किसी चौराहे पर रख आएं। इससे आपके घर की अलक्ष्मी दूर होगी और लक्ष्मी का आगमन होगा।

तीसरा उपाय
आटे में सरसों का तेल डालकर इसकी 108 गोलियां बनाएं और इन गोलियों को किसी नदी, तालाब, कुएं आदि में मछलियों को खिला आएं। यह प्रयोग आपको लगातार 21 दिन करना होगा। इससे धन आने के मार्ग खुलेंगे।

चौथा उपाय
सफेद आंकड़े का पौधा किसी सोमवार के दिन देख आएं और मंगलवार को सुबह जल्दी उस पौधे की जड़ में थोड़ा सा जल डालकर उससे थोड़ी सी जड़ निकाल लाएं। इस जड़ को पहले साधारण जल से, फिर कच्चे दूध से, फिर साधारण जल से और फिर गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसे लाल कपड़े पर रखकर कुमकुम से पूजन करें और इसे उसी कपड़े में बांधकर पूजा स्थान में रखें। धूप-दीप नित्य करते रहें। 21 दिन में धन से जुड़े संकट दूर हो जाएंगे।

पांचवां उपाय
शनिवार के दिन एक मिट्टी के बड़े से दीये में चार बातियां लगाएं। इस चौमुखी दीये में सरसों का तेल भरकर, थोड़ी सी काली तिल डालकर किसी चौराहे पर रात के समय जला आएं। दीपक रखने के बाद इसके चारों ओर आटे से गोल घेरा बना दें। वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें। धन संकट दूर होगा। धन में वृद्धि होगी।